बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन पर प्रशांत किशोर, पप्पू यादव करेंगे चक्का जाम
बिहार – बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में प्रशांत किशोर आमरन अनशन पर हैं. शुक्रवार को दूसरे दिन गांधी मैदान में आमरन अनशन जारी है. दूसरी ओर पप्पू यादव शुक्रवार को बिहार में चक्का जाम का ऐलान किया है. गुरुवार की शाम छात्र युवा शक्ति की बैठक में यह फैसला किया गया. बता दें कि बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कर फिर से कराने की मांग की जा रही है. इसको लेकर पिछले 15 दिनों से बिहार में बवाल मचा हुआ है. पटना में अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज भी हो चुका है. एक ओर प्रशांत किशोर तो दूसरी ओर पप्पू यादव छात्रों के समर्थन में हैं, लेकिन पप्पू यादव प्रशांत किशोर का विरोध कर रहे हैं. पप्पू यादव का आरोप था कि प्रशांत किशोर ने छात्रों पर लाठी चलवायी. दोनों नेता छात्रों के समर्थन में दो ध्रुव पर हैं.