नक्सलियों ने बिछा रखा था IED का जाल, जवानों ने खोज निकाला, मौके पर डिफ्यूज कर दिया बीडीएस की टीम
बीजापुर – साल के पहले दिन सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. जवानों ने नक्सलियों की लगाई आईईडी को बरामद कर उसे डिफ्यूज कर दिया है. पूरा मामला बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तिमापुर और तर्रेम के बंदलएलका नाला के पास का है.
दरअसल बुधवार को जवानों की टीम जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र और तर्रेम थाना क्षेत्र की और निकली थी. यहां नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से आईईडी लगाकर रखा था. इसे जवानों ने खोज निकाला. सीआरपीएफ 168 बटालियन और थाना बासागुड़ा की टीम डयूटीपर निकली थी. तिमापुर दुर्गा मंदिर गोठान के पास पगडण्डी मार्ग पर जवानों को एक आईईडी मिली. जवानों ने सूझबूझ दिखाते हुए इलाके की सर्चिंग की तो एक के बाद एक 08 नग IED बरामद हुई. इसे बीडीएस की टीम ने मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया.
थाना तर्रेम क्षेत्र में आज बुधवार को ही कोबरा 205 वाहिनी की टीम ने कोण्डापल्ली और छुटवाई के बीच बंदलएलका नाला की ओर निकली थी. यहां भी नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से आईईडी को छिपाकर रखा था. जवानों ने यहां से 03-03 किलोग्राम के 02 प्रेशर IED बरामद कर नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया है. कोबरा 205 की बीडीएस टीम ने IED को मौके पर सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया.