क्राइम ब्रांच ऑफिस से महज 200 मीटर की दूरी पर लूट, लुटेरों ने कारोबारी के घर वारदात को दिया अंजाम,कोई सुराग नही
रायपुर – राजधानी के गंज थाना क्षेत्र में बीती रात एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई है। यहां 3 से 4 नकाबपोश लुटेरों ने एक कारोबारी के घर में घुसकर लूटपाट की। दिलचस्प बात यह है कि कारोबारी का घर क्राइम ब्रांच ऑफिस से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है।
घटना के दौरान, जब चौकीदार ने लुटेरों को रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। लुटेरों ने तीन लाख रुपये नगद और दो पहिया वाहन लेकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है।