कांकेर मे मिली टुकड़ो मे महिला की लाश, पूरे इलाके में ख़ौफ़
कांकेर: भानुप्रतापपुर थाना इलाके मे पिछले चार दिन से एक युवती की लाश मिलने की अफवाह तेजी से फैल रही थी जिसका सच सामने आया, बतादें भानुप्रतापपुर थाना के पेवारी के निकट सड़क से आधा कि.मी. अंदर खेत में युवती की लाश के नाम पर गुप्तांग समेत कमर से लेकर घुटने तक का नग्न हिस्सा मिला है। शरीर के अन्य सभी हिस्से गायब है जिसकी तलाश जारी हैं।
घटना के बाद इलाके में सनसनी और खौफ का माहौल कायम हैं, घटना स्थल को देखने से स्पष्ट है कि लाश को बाहर से लाकर यहां शिफ्ट किया गया है। भानुप्रतापपुर से 15 किमी दूर अंतागढ़ मार्ग में पेवारी व किनारी के बीच एस मोड़ पुलिया के पास शनिवार को युवती की लाश देखने की सूचना पुलिस को दी गई। किसान (रोहित) जब पुल के निकट अपने खेत में मवेशी चराने गया तो उसने दोपहर में युवती के कमर से घुटने तक का हिस्सा पड़ा देखा जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी।