December 23, 2024

ACB की करवाई ,कानूनगो शाखा प्रभारी माईकल पीटर को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

0
tasiloffice-1-300x169_copy_1280x721

महासमुंद – जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो के अचानक छापे से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि कोटवार की शिकायत पर ACB के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने पिथौरा तहसील कार्यालय में छापा मारा है। महासमुंद जिले में एन्टी करप्शन ब्यूरों की टीम ने रिश्वतखोर कानूनगो शाखा प्रभारी को गिरफ्तार किया है। ACB की टीम ने आज तहसील कार्यायल में रेड कर कानूनगो शाखा प्रभारी माईकल पीटर को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला महासमुंद जिला के पिथौरा तहसील कार्यालय का है। यहां के तहसील कार्यायल में कानूनगो शाखा प्रभारी के पद पर माईकल पीटर की पोस्टिंग है। सरकारी कार्य के एवज में माईकल पीटर द्वारा लगातार पैसों की मांग की जा रही थी। बताया जा रहा है कि गांव के कोटवार राजू चौहान को पिछले दिनों शिकायत के बाद निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद से कोटवार लगातार अपनी बहाली के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रहा था।

आरोप है कि तहसील के कानूनगो शाखा प्रभारी माईकल पीटर ने कोटवार से उसकी बहाली के लिए 50 हजार रूपये की मांग की थी। जिसकी शिकायत राजू चौहान ने ACB से कर दी। उक्त शिकायत पर आज ACB की टीम ने तहसील कार्यालय में छापामार कार्रवाई की। जहां निलंबित कोटवार राजू चौहान से 25 हजार रूपये रिश्वत की पहली किश्त लेते कानूननगो शाखा प्रभारी गिरफ्तार हो गया। कैमिकल लगे नोट के बंडल के साथ रंगे हाथों पकड़ाये कानूनगो शाखा प्रभारी को ACB की टीम ने अरेस्ट कर पूछताछ कर रही है। वहीं तहसील कार्यायल में ACB की रेड के बाद हड़कंप मच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed