इंस्टाग्राम में मिली थी काम की जानकारी,युवती को काम पसंद नही आया तो एजेंसी ने बना लिया बंधक
रायपुर – राजधानी में एक आदिवासी युवती को पहले एम्स में काम दिलाने के बहाने बुलाया और जब लड़की को काम पसंद नहीं आया तो उसको बंधक बना लिया। बंधक भी मात्र 500 रुपए के लिए बनाया गया। आरोपियों ने लड़की को एम्स में केयर टेकर के काम के लिए बुलाया था।
कांकेर की रहने वाली युवती को यह काम जमा नहीं इससे उसने ये काम करने से मना कर दिया। इसके बाद युवती ने अपने घर वापस लौटने की बात कही। इस पर एजेंसी के लोगों उसे जबरदस्ती रोक लिया और घर में बंधक बना लिया। इसकी सूचना लड़की ने अपने परिचित को दी। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने लड़की को रेस्क्यू किया।
इंस्टाग्राम में मिली थी काम की जानकारी
डीडी नगर थाना क्षेत्र इंद्रप्रस्थ में ये सब घटनाक्रम हुआ है। युवती ने पुलिस को जनकारी दी कि उसका घर भानुप्रतापपुर कांकेर में है। कुछ दिनों पहले उसने इंस्टाग्राम में एक रील देखी थी। उस रील में एम्स अस्पताल रायपुर में मरीजों की देखरेख के लिए हेल्थ केयर टेकर की आवश्यकता बताई। उस रील में दिए नंबर पर उसने अपनी दो सहेलियों के साथ कॉल किया और काम के लिए पहुंची।
युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपनी सहेलियों के साथ श्री राम चौक वृंदावन कॉलोनी गईं। जहां वे महावीर वर्मा नाम के व्यक्ति मिलीं। महावीर उनको इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के एक मकान पर ले गया। जहां उनको जया यादव और फ्लैश साहू से मुलाकात कराई। जहां उनसे एक फॉर्म भरवाया और 500-500 रुपए भी लिए गए। इसके बाद उनको काम पर रख लिया
पुलिस ने किया रेस्क्यू
युवती ने बताया कि 10 दिसंबर को पीड़ित युवती को काम पसंद नहीं आया तो उसने घर जाने की इच्छा जाहिर की। इस बारे में उसने जया यादव फ्लैश साहू और महावीर वर्मा कहा। इस पर तीनों ने पीड़िता को जाति सूचक शब्द कहकर जमकर गालियां दी। इतना ही नहीं उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
इसके बाद युवती को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया। युवती से वापस जाने की शर्त पर 500 रुपए की मांग की थी। इसके बाद युवती ने अपने एक परिचित को फोन किया और इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने ताला तोड़कर युवती का रेस्क्यू किया।
तीनों आरोपी को किया अरेस्ट
युवती का रेस्क्यू करने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। इस मामले में पुलिस आरोपी महावीर वर्मा, फलेश साहू और जया यादव से पूछताछ कर रही है। आरोपियों के कब्जे में और कितनी लड़कियां है। उनका यह धंधा कैसे चल रहा है, इस तरह के कई सवालों को लेकर पुलिस जांच कर रही है।