IED के चपेट में आने से BSF के जवान गभीर रूप से घायल,बेहतर इलाज के लिए रायपुर एयरलिफ्ट
अंतागढ़ – BSF के जवान नक्सली ऑपरेशन पर सर्चिंग के लिए निकले हैं। इसी बीच कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान आईईडी बम प्लांट देखा। जहां आईईडी को डिफ्यूज करते वक्त जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज कैंप में किया गया। इसके बाद उसकी हालत गंभीर होने पर सेना के विमान से रायपुर भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक नक्सलियों द्वारा प्लांट किए आईईडी को डिफ्यूज करते वक्त यह हादसा हुआ। यह पूरा मामला कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के जंगलों का है। जहां पानीडोबीर कैंप से बीएसएफ के जवान सर्चिंग ऑपरेशन के लिए भेजा गया था।
सर्चिंग के दौरान हेटारकसा के पास नक्सलियों ने आईईडी बम प्लांट किया था। जिसे जवान ने डिफ्यूज कर रहा था। तभी अचानक से हादसा हो गया और जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। रायपुर एयरलिफ्ट के बाद जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है। जहां उसका इलाज जारी है।