सड़क पार करते दिखे भालू, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
रामानुगंज – छत्तीसगढ़ के बलरामपुर ऐसा जिला जो जंगलों से सटा हुआ है. इस जिले के साथ झारखंड की सीमा भी लगती है. बीते दिनों से बलरामपुर/ रामानुगंज के जंगली इलाकों से निकलकर भालुओं की टोली सड़कों पर मंडराते हुए दिख रही है।
ग्रामीणों ने भालुओं की टोली को आते देखा. तीन चार भालू सड़क पार कर रहे थे. ग्रामीण एक साथ भालुओं को देखकर चौंक गए. भालुओं का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. लोगों की तरफ से जानकारी मिलने के बाद इलाके में वन विभाग ने बीट गार्ड और अन्य कर्मियों को अलर्ट किया है. वन विभाग भालुओं की निगरानी में जुटा हुआ है
वही अधिकारी का कहना है कि भालुओं के विचरण करने की सूचना मिलने पर हमने अपनी टीम को इसकी जानकारी दे दी है. घना वन क्षेत्र होने के कारण यहां वन्य जीव विचरण करते रहते हैं. लोगों से अपील है कि सतर्क रहें साथ ही वन्य प्राणियों के नजदीक न जाएं।