NHM कर्मचारी संघ की बैठक समाप्त,विधानसभा सत्र के दौरान मंत्रालय घेराव का निर्णय
रायपुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के सबसे बड़े संगठन जिसमें 15 हज़ार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी कार्य करते हैं उनकी आज राजधानी में आयोजित मैराथन बैठक समाप्त हो गई है। बैठक में अपने नियमितीकरण तथा डेढ़ वर्ष से लंबित 27% वेतन वृद्धि की मांग को लेकर विधानसभा सत्र के दौरान मंत्रालय घेराव का निर्णय लिया गया है।
गौरतलब है कि, नई सरकार के गठन के पश्चात से ही अब तक जिलों तथा प्रदेश स्तर पर 50 से अधिक बार मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री ,स्वास्थ्य मंत्री ,वित्त मंत्री ,सांसद ,विधायकों सहित प्रशासनिक अधिकारियों को नियमितीकरण तथा लंबे समय से लंबित 27% वेतन वृद्धि के संबंध में भेंट मुलाकात कर ज्ञापन दिया जा चुका है ,परंतु आज तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई न होते देख प्रदेश स्तर पर संघ के जिला अध्यक्षों,प्रदेश पदाधिकारियों की एक अत्यंत आवश्यक बैठक राजधानी रायपुर में आयोजित की गई जिसमें आंदोलन की रूपरेखा बनाई गई है।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित मिरि एवं उपस्थित कर्मचारियों का कहना है कि इस स्थिति हेतु शासन-प्रशासन स्वयं जिम्मेदार है । बार बार मिलने के बाद भी कुछ ठोस न होने से सभी निराश और आक्रोशित हैं। तथा छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन के वाक्य कर्मचारी हित मे निर्णय लेने मे अक्षम साबित हो रहा है|