CGPSC घोटाला- CBI ने आरती वासनिक को किया गिरफ्तार,एग्जाम कंट्रोलर रह चुकीं आरती
रायपुर – छत्तीसगढ़ का CGPSC घोटाला मामले में CBI ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने एग्जाम कंट्रोलर रह चुकीं आरती वासनिक को अरेस्ट किया है। बता दें कि लगभग 2 दिन पहले CBI ने राजनांदगांव में आरती वासनिक के घर छापा मारा था। तब चर्चा थी कि सीबीआई ने महिला अफसर के घर से कुछ अहम सबूत जुटाए हैं। इन्ही सबूतों के आधार पर महिला को अरेस्ट किया गया है।
जानकारी मिली है कि आरती पर घोटाले में शामिल होने का शक सीबीआई (CGPSC Exam Controller Arrest) को है। टीम महिला अधिकारी को अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ भी कर सकती है। इससे पूर्व CGPSC पूर्व अध्यक्ष टामन सोनवानी और छत्तीसगढ़ स्टील कारोबारी श्रवण गोयल को गिरफ्तार किया है।