December 23, 2024

मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगने के बाद देवेंद्र फडणवीस की पहली प्रतिक्रिया, ‘चुनाव में एक बात सामने रखी, वो है…’

0
2eaaa1de84f86bc0323bb745468b042f1733296304502124_original

महाराष्ट्र में महायुति ने मुख्यमंत्री पद पर फैसला ले लिया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे. उनके नाम पर बीजेपी विधायक दल की बैठक में बुधवार (4 दिसंबर) को मुहर लगी. इसके बाद खुश नजर आए फडणवीस ने कहा कि मैं सभी को धन्यवाद देता हूं कि उन्हें चुना गया है.

उन्होंने कहा कि चुनाव में एक बात सबके सामने रखी, एक हैं तो सेफ हैं. फडणवीस ने कहा कि हम एकजुट हैं.

उन्होंने आगे कहा, ”मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि आने वाले दिनों में कुछ चीजें हमारी इच्छा के अनुरूप होंगी और कुछ चीजें हमारी इच्छा के विपरीत होंगी, लेकिन हम सभी को राज्य और देश के व्यापक हित में काम करना होगा. हम महाराष्ट्र की सभी अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे. अंत में मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed