मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगने के बाद देवेंद्र फडणवीस की पहली प्रतिक्रिया, ‘चुनाव में एक बात सामने रखी, वो है…’
महाराष्ट्र में महायुति ने मुख्यमंत्री पद पर फैसला ले लिया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे. उनके नाम पर बीजेपी विधायक दल की बैठक में बुधवार (4 दिसंबर) को मुहर लगी. इसके बाद खुश नजर आए फडणवीस ने कहा कि मैं सभी को धन्यवाद देता हूं कि उन्हें चुना गया है.
उन्होंने कहा कि चुनाव में एक बात सबके सामने रखी, एक हैं तो सेफ हैं. फडणवीस ने कहा कि हम एकजुट हैं.
उन्होंने आगे कहा, ”मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि आने वाले दिनों में कुछ चीजें हमारी इच्छा के अनुरूप होंगी और कुछ चीजें हमारी इच्छा के विपरीत होंगी, लेकिन हम सभी को राज्य और देश के व्यापक हित में काम करना होगा. हम महाराष्ट्र की सभी अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे. अंत में मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं.”