महिला बीईओ के साथ प्रधान पाठक की मारपीट, हेडमास्टर सस्पेंड
रायपुर। छत्तीसगढ़ के अभनपुर क्षेत्र में शिक्षा विभाग के एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां परसदा के पूर्व माध्यमिक स्कूल के प्रधान पाठक राजन बघेल ने बीईओ धनेश्वरी साहू के साथ मारपीट की। यह घटना उस समय हुई जब प्रधान पाठक अपने निजी कार्य के लिए बीईओ कार्यालय पहुंचे थे और कर्मचारियों के सीआर (कार्मिक रिपोर्ट) में “क” मार्किंग कराने का दबाव बना रहे थे, जबकि बीईओ ने उसे “ख” मार्किंग किया था। इस गुस्से में आकर राजन बघेल ने पहले फाइल को टेबल में पटका और फिर गाली-गलौज करते हुए बीईओ का गला दबाकर उन्हें टेबल पर पटक दिया।
इस घटना के बाद बीईओ ने अभनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराकर आरोपी प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, शिक्षा विभाग ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए प्रधान पाठक राजन बघेल को निलंबित कर दिया है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।