छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम साय, कहा – हमारी सरकार छत्तीसगढ़ी के विकास के लिए कर रही काम
राजधानी में छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, 2000 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने हमारे पूर्वजों का सपना साकार किया. हमारी सरकार छत्तीसगढ़ी के विकास के लिए काम करने के लिए बाध्य है. सीएम ने कहा, फिल्म सिटी बनाने की मांग पर भारत सरकार से 147 करोड़ की स्वीकृति मिली है.
सीएम साय ने कहा, पद्मश्री से सम्मानित लोगों को हमारी सरकार पांच हजार की जगह अब दस हजार रुपए देगी. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी में कामकाज करने वाले, साहित्य लिखने वाले लोगों के पुस्तक का भी विमोचन किया गया है