कुख्यात गांजा तस्कर रवि साहू गिरफ्तार, पुलिस ने कालीबाड़ी से निकाला जुलूस
रायपुर। राजधानी के कुख्यात गांजा तस्कर रवि साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी से पहले उसे मोहल्ले में पैदल घुमाया गया और फिर थाने लेकर विधिवत कार्रवाई की गई। रवि साहू पर रायपुर के अलग-अलग थानों में करीब 50 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। रवि साहू पर एनडीपीएस समेत ह्त्या का प्रयास जैसे गंभीर मुकदमे है। क्षेत्र में उसके दशहत को कम करने पुलिस ने रवि साहू की पैदल रैली निकाली थी।
इसका वीडियो सोशल मीडिया में भी पोस्ट किया गया है। बता दें कि राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ में आपराधिक गतिविधियों में बढ़ोत्तरी हुई है। चाकूबाजी, हत्या और मारपीट जैसे अपराधों के रोकथाम और क्षेत्र के अपराधियों की धरपकड़ के लिए शासन स्तर पर पुलिस को निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में अपराधी रवि साहू पर यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया है की कानून-व्यवस्था कायम करने और आम लोगों की सुरक्षा के लिए उनका यह अभियान सतत जारी रहेगा।