कोयले से लोड मालगाड़ी पलटी, बिलासपुर पेंड्रारोड कटनी रेलमार्ग ठप
जिले में बिलासपुर दिशा से आ रही आधा दर्जन से ज्यादा कोयले से लोड मालगाड़ी पलट गई। घटना के बाद डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए डिब्बे। फिलहाल किसी भी जनहानि की सूचना नहीं मिली है। लेकिन मालगाड़ी के डिब्बे पलटने से यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। बिलासपुर पेंड्रारोड कटनी रेलमार्ग ठप हो गया है। इस हादसे के बाद रेल कर्मी ट्रैक को क्लियर करने में जुटा है। घने जंगल के बीच भनवारटंक रेल्वे स्टेशन है