December 23, 2024

पटरी से उतरे मालगाड़ी के 23 डिब्बे: 5 डिब्बे पलटे,भनवारटंक रेलवे स्टेशन की घटना

0
IMG_20241126_151126_copy_1024x778

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही – जिले में मंगलवार को कोयले से भरी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। 23 डिब्बे पटरी से उतर गए। 5 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। हादसा भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास उस वक्त हुआ जब मालगाड़ी बिलासपुर की ओर जा रही थी।

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंच गए। राहत कार्य तुरंत शुरू हो गया है। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मालगाड़ी का डिब्बा पलटने से कोयले का ढेर ट्रैक पर गिर गया, जिससे इस रूट पर चलने वाली दो ट्रेनें रद्द कर दी गईं। रूट 5 को डायवर्ट कर दिया गया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे की आवाज सुनकर वे मौके पर पहुंचे। इसी दौरान मालगाड़ी के डिब्बे पलट गए। हादसा कैसे हुआ उन्हें नहीं पता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed