December 23, 2024

कई मुद्दों पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का बयान, जानिए उन्होंने क्या कहा

0
file-photo_259-780x470

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के नए बजट पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का बयान सामने आया है। विधायक ने कहा कि..नए बजट की तैयारी शुरू हुई है. मोदी की गारंटी विधानसभा चुनाव में जारी की थी.जो योजनाएं और घोषणाएं अधूरी रह गई थी. उसे पूरा करना है. अजय चंद्राकर ने आगे कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था छत्तीसगढ़ की पहली प्राथमिकता है. इसकी उपेक्षा नहीं की जा सकती

भाजपा किसानों को डराने का काम कर रही है, कांग्रेस के इस बयान पर अजय चंद्राकर ने कहा कि. कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. वह सालभर में मुद्दाविहीन हो गए हैं.अपराध और उनमें संलिप्तता ही कांग्रेस की 5 साल की उपलब्धि है. उन्होंने आगे कहा कि विष्णु सुशासन का मतलब है कि सुनील सोनी पहले से ज्यादा वोट पाए. जहां मैंडेट है वहां विष्णु सुशासन की लोकप्रियता बढ़ रही है.

रायपुर दक्षिण उपचुनाव के बाद मंत्रिमंडल के विस्तार पर चर्चा के विषय में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि. यह विषय मुख्यमंत्री के विशेषाधिकार में है। राजधानी में हो रही अपराधिक घटनाओं पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि
अपराध कहीं भी स्वीकार नहीं है. निचले स्तर की पुलिसिंग को ठीक करने के लिए काम हुए हैं. परिणाम जल्द सामने आएंगे

कानून व्यवस्था पर विपक्ष के आरोपों पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं को अभी अध्ययन नहीं है . गांधी परिवार के निर्देश पर कांग्रेस चल रही है . कांग्रेस केवल घूम-घूम कर पिक्चर देख रही है जब उनका दौरा बाहर ही बाहर है तब घटनाओं का अध्धयन कैसे होगा. इसलिए कांग्रेस की बातों में कोई गंभीरता नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed