December 23, 2024

कांस्टेबल से लूट, आरोपियों ने चाकू मारकर सहायक आरक्षक को किया घायल, 3 आरोपी फरार

0
file-photo_245-780x470

धमतरी। जिले में कांस्टेबल से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया हैं..चाकू मारकर सहायक आरक्षक गेंदालाल मरकाम से लूट की गई…ये पूरी घटना नगरी थाना से कुछ ही दूरी पर घटित हुई है…

जानकारी के मुताबिक एसडीओपी नगरी कार्यालय में है पदस्थ सहायक आरक्षक गेंदालाल मरकाम ड्यूटी के बाद घर लौट रहा था। इसी दौरान नगरी थाना से महज कुछ दूरी कार्रवायघाटे के पास तीन नकाबपोश बदमाशों ने रास्ता रोक लिया। तीनों बदमाश स्कूटी पर सवार थे। चाकू की नोंक पर रोकने के बाद पहले पैसे छीने और फिर चाकू मार दिया।

जवान के कमर के नीचे चाकू मारा गया है। वारदात के बाद तीनों आरोपी फरार हो गये। आपको बता दें पिछले काफी दिनों इलाके में चाकूबाजी की वारदात हो रही है। पुलिस घटना की जानकारी सामने आने के बाद मामले की जांच में जुटी है। वहीं आरोपियों की तलाश की जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed