राजधानी में फिर चाकूबाजी, युवक को मारा चाकू
रायपुर। राजधानी में लगातार चाकूबाजी की घटनाएं सामने आ रही है। एक बार फिर नेहरू नगर चाँदनी चौक के पास एक युवक को चाकू मार दिया गया।
जानकारी के मुताबिक शंकर नगर निवासी मिनार खान नाम के युवक ने विजय दुबे के साथ किसी बात को लेकर पहले मारपीट किया, फिर उस पर चाकू से वार कर दिया। जिसके कारण विजय गंभीर रूप से घायल हो गया और वारदात को अंजाम देने के बाद मिनार ख़ान मौक़े से फरार हो गया। घटनाक्रम के बाद से पीड़ित विजय दुबे बेहोश पड़ा रहा।
जानकारी के मुताबिक आरोपी मिनार खान एक राजनीतिक पार्टी के छुटभैया नेता का गुर्गा है। छुटभैया नेता आरोपी को बचा रहा है और रिपोर्ट दर्ज होने नहीं दिया। जब पीड़ित युवक के साथियों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया तब जाकर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।