December 23, 2024

दिल्ली दौरे के बाद राजधानी पहुंचे सीएम साय, रायपुर से सिंगापुर और दुबई के लिए डायरेक्ट फ्लाइट मिलने पर प्रदेशवासियों को दी बधाई, अमित शाह से हुई चर्चा को लेकर कही यह बात 

0
WhatsApp-Image-2024-11-21-at-2.39.42-PM-1-860x645

रायपुर – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली दौरे के बाद रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया को दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य दिवस समारोह में शामिल होने की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह जी को मैंने बस्तर ओलंपिक के समापन और पुलिस के अवार्ड कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया है और उन्होंने आने की सहमति दी है। वहीं रायपुर से सिंगापुर और दुबई के लिए डायरेक्ट फ्लाइट और अंतर्राष्ट्रीय दर्जा मिलने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी।

सीएम ने बताया कि अमित शाह को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। साथ ही, शांति स्थापना के लिए किये गए प्रयासों पर भी चर्चा की। यह मुलाकात दोपहर 3:30 बजे नॉर्थ ब्लॉक में हुई। इस दौरान नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़ी परियोजनाओं की प्रगति के बारे में बताया। सुरक्षा बलों के बीच बेहतर तालमेल और केंद्र से मिलने वाली मदद पर भी बात हुई।

उन्होंने आगे बताया कि बुधवार को नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात की और राज्य में हवाई संपर्क को मजबूत करने और क्षेत्रीय हवाई अड्डों के विकास पर चर्चा की। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री से स्वामी विवेकानन्द हवाई अड्डे, रायपुर को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा देने का अनुरोध किया और इस बात पर जोर दिया कि इस कदम से छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और हवाई संपर्क को बढ़ावा मिलेगा। साय ने रायपुर और सिंगापुर तथा रायपुर और दुबई के बीच सीधी उड़ान की आवश्यकता पर भी चर्चा की। जिसपर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरपु राम मोहन नायडू ने मुख्यमंत्री साय द्वारा उठाई गई मांग को स्वीकार कर लिया। जल्द ही अधिकारियों की बैठक होगी, जिसके बाद छत्तीसगढ़ से पड़ोसी राज्य झारखंड और बिहार के लिए भी उड़ान सेवा शुरू होगी

वहीं बिटकॉइन घोटाले को लेकर पूछे सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की जांच चल रही है, जांच के बाद ये पता चल जायेगा, कि आखिर किसके साथ किसके क्या रिश्ते हैं। दरअसल भाजपा ने बिटकॉइन घोटाले में आरोपी गौरव मेहता के भूपेश बघेल के साथ रिश्ते के आरोप लगाये हैं। आपको याद होगा कल से ही बिटकॉइन घोटाले में आरोपी गौरव मेहता के घर पर ED की दबिश चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed