December 23, 2024

काजल किन्नर की मौत की गुत्थी सुलझी : गद्दी हथियाने के लिए दूसरी किन्नर ने दी थी 12 लाख में सुपारी 

0
IMAGE_1732105435

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के एक पत्थर खदान में रायपुर के काजल किन्नर की लाश मिली थी। लाश के पास 500-500 रू. की तीन गड्डी में कुल डेढ़ लाख रुपये भी मिले थे। जिसके बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मामले की जांच में जुट गई थी। जहां जांच में पता चला कि, काजल किन्नर की हत्या गद्दी हथियाने के इरादे से की गई है। जिसके लिए 12 लाख रुपये में उसकी सुपारी दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कैश, कार और घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त कर लिया गया है। 

यह है हत्या की मुख्य वजह 

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, सभी किन्नर जोरा रायपुर में सभी एक साथ रहते हैं। जिसमें आरोपी तपस्या किन्नर, मुंबई महाराष्ट्र से आकर रह रही है और मृतका काजल लोकल रायपुर की थी। हत्या की मुख्य वजह है कि, आरोपी तपस्या किन्नर मठ की प्रमुख बनना चाहती थी। इसके लिए उसके रास्ते की सबसे बडी चुनौती काजल थी। इसलिए काजल को रास्ते से हटाने के लिए उसके द्वारा पूरी प्लानिंग की। मठ प्रमुख बनने की चाहत में आरोपी तपस्या द्वारा निशा श्रीवास के सांथ मिलकर काजल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई

दो दिन पहले किया था खदान का निरीक्षण 

सितंबर महीने में गणेश उत्सव के दौरान काजल की हत्त्या करने की नीयत से तपस्या किन्नर ने कुल 12 लाख रूपये इकट्ठा कर निशा श्रीवास को दिया। निशा श्रीवास ने यह पैसे अपने ड्राइवर हिमांशु बंजारे को दिया और उसने 6 लाख रुपए नगद एक सुपारी किलर को दिया. लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि, वह सुपारी किलर किसी अन्य मामले में जेल चला गया है। इसी बीच काजल की हत्या करने के लिए दो अन्य सुपारी किलर अंकुश और कुलदीप से सौदा किया । इसी बीच घटना के 2 दिन पूर्व आरोपिया निशा श्रीवास अपने ड्राइवर हिमांशु बंजारे के साथ घटनास्थल ग्राम ढाबाडीह के पास पत्थर खदान को देखने भी आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed