हो जाइए सावधान: भिलाई के अल लज़ीज़ रेस्टोरेंट के खाने में निकला कीड़ा, दोपहर का लंच हुआ किरकिरा
भिलाई – अगर आप भी स्ट्रीट फूड, रेस्टोरेंट और मंहगे होटलों में खाना खाने के शौकीन हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरुरत है। क्योंकि एक ऐसा ही मामला दुर्ग जिले के भिलाई शहर से आया है। जहां शहर के प्रतिष्ठा रेस्टोरेंट अल लज़ीज़ बिरयानी सेंटर बिरयानी में कीड़ा मिला है। ये इल्ली किसी गन्दगी में नही दिख रही बल्कि ये बिरयानी के रायता में तैर रही हैं,आप चौकिये मत जी हाँ हम सही कह रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिरयानी खाने की सौकीन आरती सहारे ने जोमेटो के माध्यम से बिरयानी का आर्डर किया था। तभी खाते वक्त उन्हें बिरयानी में कीड़ा मिला। उन्होंने इस बिरयानी के लिए 176.40 रुपए दिए थे। ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप जोमेटो द्वारा फूड ऑर्डर कर रेस्टोरेंट से अपनी मनपसंद डिश का ऑर्डर करने वाली एक युवती को कड़वा अनुभव हुआ। अपने दोस्त के लिए उसने जोमेटो के माध्यम बिरयानी ऑर्डर किया, जिसकी बिरयानी में कीड़ा निकला। इससे दोपहर का लंच किरकिरा हो गया।