राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम के पीछे मिली अधेड़ की लाश
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महज दो दिनों में अब तक 3 लोगों का मर्डर कर दिया गया है। इसी कड़ी में बुधवार को इंडोर स्टेडियम के पीछे गेट के नाले के अंदर संदिग्ध अवस्था में एक अधेड़ की लाश मिली है। लाश मिलने से आस- पास के इलाके में सनसनी फैल गई है। प्रथम दृष्ट्या यह हत्या की आशंका जताई जा रही है। मौके पर एसपी, दो थानों के टीआई समेत भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है। कोतवाली थाना क्षेत्र का है मामला।
थाना क्षेत्र में उलझी पुलिस
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की जिस नाले में लाश मिली है। इसका एक हिस्सा पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में तो वहीं दूसरा कोतवाली थाना क्षेत्र में आता है। लाश मिलने की सूचना के बाद दोनों थाने के पुलिसकर्मी थाना क्षेत्र को लेकर उलझे रहे। इसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने लाश को नाले से बाहर निकलवाया।पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।