मतदान करने जा रहे आरजेडी नेता के भाई को अज्ञात व्यक्ति ने मारी गोली, मौके पर हुई मौत.. जाँच में जुटी पुलिस
पटना: बिहार में आज शनिवार को तीसरे और अंतिम चरण के लिए 15 जिलों के 78 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बीच पूर्णिया जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिस युवक की हत्या की गई है वो राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता बिट्टू सिंह के भाई बेनी सिंह है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार सरसी स्थित आवास के पास बने पोलिंग बूथ पर बेनी सिंह मतदान करने जा रहा था, तभी अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।