सीमेंट मिक्सर में छुपाकर ले जाई जा रही करीब 2 करोड़ की शराब पकड़ाई
इंदौर – सीमेंट मिक्सर (Cement mixer) में छुपाकर ले जाई जा रही 2करोड़ से अधिक की शराब (Liquor) पुलिस ने जब्त की है। सांवेर एसडीओपी (Sanwer SDOP) प्रशांत भदौरिया और थाना प्रभारी कमलसिंह गेहलोद की टीम द्वारा शिप्रा-सांवेर रोड पर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
इस बीच एक मिक्सर को रोका और ड्राइवर से पूछताछ की तो वह घबराने लगा। पुलिस को उस पर शक हुआ और मिक्सर की तलाशी ली तो उसमें 925 पेटी शराब मिली, जिसकी कीमत एक करोड़ से अधिक की है। ड्राइवर कमलेश पिता गंगाराम जाट निवासी गांधीनगर राजस्थान ने बताया कि वह पंजाब के अंबाला से शराब भरकर लाया और महाराष्ट्र के धुलिया जा रहा था। शराब किसकी है, इस बारे में उसने कुछ नहीं बताया।