December 24, 2024

203 किलो गांजा के साथ 4 अंतरराज्यीय तस्कर हुए गिरफ्तार

0
16047315655fa642adb8d471.02366531

Korba: अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते पुलिस ने 4 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। मिली जारकारी के अनुसार दीपका पुलिस को 5 नवम्बर की दरम्यानी रात गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो चार पहिया वाहन में चार लोग अधिक मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा दूसरे राज्य से परिवहन कर रहे हैं। पुलिस ने 4 अलग-अलग टीम बनाई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री खोमन लाल सिन्हा के नेतृत्व में अलग-अलग दिशा में मुखबीर की सूचना की तस्दीक एवं कार्रवाई के लिए घेरा बंदी किया गया। घेराबंदी कर गाड़ी को रोकने के दौरान वाहनों के चालक वाहनों को अलग-अलग दिशा में तेजी से भाग रहे थे जिसमें एक गाड़ी बंद हो जाने के कारण ड्राइवर गाड़ी को वहीं छोड़ कर भाग गया जिसको पुलिस ने पकड़कर थाने ले आई। तफ्तीश के दौरान आरोपी रोशन कुमार (29) और प्रहलाद चौहान (20) के गाड़ी से तलाशी लेने पर 110 किलोग्राम गांजा तथा दूसरा गाड़ी में आरोपी हिमांशु जायसवाल तथा जयकिशन श्रीवास के गाड़ी की तलाशी लेने पर 93 किलोग्राम गांजा मिला।

पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 203 किलोग्राम गांजा जब्त किया। कार्रवाई में दीपका थाना के अधिकारी, कर्मचारी, सउनि विजय सिंह, सउनि सुरेश कुमार जोगी, संजय यादव, सुनील राजपूत, विष्णु पाटले, सुरेंद्र सारथी, हेमंत कवर, निर्मल सिंह, एवं रामपुर चौकी प्रभारी पौरुष पुरे, सउनि दुर्गेश राठौर, अजय सोनवानी, चक्रधर राठौर, गुनाराम सिन्हा, प्रशांत सिंह, सुशील यादव, इमरान खान, जयप्रकाश यादव की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed