रायपुर में सड़क किनारे मिली लाश,तिल्दा थाना पुलिस जांच में जुटी
रायपुर- राजधानी से नजदीकी तिल्दा में युवक की चाकू मार कर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला है। किसी परिचित द्वारा ही हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। मामले में तिल्दा थाना पुलिस जांच कर रही है।
बता दें कि तिल्दा नेवरा के वार्ड नंबर 08 में खमार कुआं के पास युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक ओमप्रकाश रात्रे ग्राम तुलसी का बताया जा रहा है। तिल्दा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि प्रदेश में 5 दिन में हिंसा से 8वीं मौत हुई है। इनमें से 7 लोगों की तो सीधी हत्या की गई है जबकि, एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।