बुडगहन गाँव मे दो युवक के मौत का मामला, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, SP ने किया खुलासा
जांजगीर – जिले के बलौदा थाना के बुडगहन गाँव मे दो युवकों की मौत मामले मे पुलिस ने बड़ा खुलासा किया हैं। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने प्रेस वार्ता कर मामले के खुलासा करते हुए गांव की एक महिला रजनी और बसंत आदित्य को हत्या करने के मामले मे गिरफ्तार किया हैं और आरोपी महिला का मृतक रुपेश सांडे और आरोपी बसंत आदित्य के साथ अवैध सम्बन्ध होना बताया।। रजनी के साथ मिल कर बसंत आदित्य द्वारा शराब मे सुहागा जहर मिलाकर जहरीली शराब रुपेश सांडे को देने का खुलासा किया। जिस जहरीली शराब को रुपेश और शिवा द्वारा पीने से मौत होने का खुलासा किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया हैं।