नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट,आईटीबीपी के दो घायल जवान शहीद,जिला पुलिस के दो जवान घायल
नारायणपुर। जिले में नक्सलियों ने नापाक करतूत को अंजाम दिया है.. इस घटना में आईटीबीपी और जिला पुलिस के जवान घायल हो गए हैं..ये जवान नक्सली सर्च ऑपरेशन से लौट रही टीम का हिस्सा थे, ये जानकारी आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने दी है.छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन लगातार जारी है, इस वजह से नक्सली बौखलाए हुए हैं.पिछले दिनों देश की सबसे बड़ी मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सुरक्षा बलों ने बड़ी संख्या में नक्सलियों को मार गिराया था. यही वजह है नक्सली बौखलाए हुए हैं और सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं.
नक्सलियों के हमले में चार जवानों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. नक्सलियों ने अबूझमाड़ इलाके के मोहंदी के जंगलों में आईईडी धमाका किया है.जिसमे ITBP के घायल जवान शहीद हो गए और जिला पुलिस के दो जवान घायल हो गए। दरअसल जवानों को जंगल में नक्सली छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद वह सर्चिंग पर निकले थे. उसी दौरान इन जवानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई.