भिलाई में ओवर ब्रिज के नीचे मिली युवक की लाश
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में पावर हाउस फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे शनिवार सुबह एक युवक की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि युवक काफी समय से बीमार था। उसे पीलिया की शिकायत के साथ ही मिर्गी के दौरे भी पड़ते थे। मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि सुबह सुबह उन्हें सूचना मिली की फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे एक युवक का शव पड़ा है। तुरंत कुछ सिपाही मौके पर भेजे गए। जांच करने पर शव के शरीर में कहीं भी चोट या अन्य निशान नहीं पाए गए हैं।
मृत युवक की हुई पहचान
उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर लोगों ने मृतक की पहचान कैंप 2 निवासी हलक राम साहू के रूप में की। छावनी पुलिस आशंका जता रही है कि सुबह हलक राम पावर हाउस आया होगा। यहां उसे मिर्गी का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई।
पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही
पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा। वहीं सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने फिलहाल किसी तरह की की आशंका नहीं जताई है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।