रायपुर से बड़ी खबर,10 करोड़ के सोने के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
रायपुर -राजधानी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने करीब 13 किलोग्राम सोना जब्त किया है। जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ बताई जा रही है। पुलिस ने सोने के जेवर के साथ तीन कारोरियों को भी पकड़ा है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक टिकरापारा थाना क्षेत्र के भाठागांव अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर संदिग्ध गतिविध होने और सोने की सप्लाई किए जाने को लेकर सूचना मिली थी। इस पर आयकर विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से बस स्टैंड पर छापा मारा जहां से तीन संदिग्धों को पकड़ा, जिनके पास से 13 किलोग्राम सोना बरामद किया गया है। बताया जा रहा है ये सोना तीन करोबारी रायपुर लेकर पहुंचे थे।