डिवाइडर से टकराकर हवा में उड़ी तेज रफ्तार कार, गंभीर हाल में रायपुर एम्स रेफर
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भिलाई के कोहका-जुनवानी रोड पर बीती रात सड़क हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा गुरुवार आधीरात की बताई जा रही है। डिवाइडर से टकराने के बाद 10 फीट ऊंची उड़ती हुई कार सड़क पर पलट गई। मामला स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का है।
हादसे की सूचना के बाद परिजन पहुंचे। कार सवार को पहले शंकराचार्य अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे एम्स रायपुर रेफर किया गया है। कार चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हवा में उड़ते हुए सड़क पर पलट गई कार
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को कुठेला भाठा निवासी शख्स अपनी कार से कोहका की ओर गया था। देर रात वह वापस अपने घर लौट रहा था। इस दौरान वह काफी नशे में था। इस दौरान कार की स्पीड भी काफी तेज थी। माइलस्टोन स्कूल से पहले कार डिवाइडर से टकराई। हवा में उड़ते हुए सड़क पर पलट गई।
हादसे के बाद कार के आसपास खून के निशान
घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह घायल को श्री शंकराचार्य अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान स्मृति नगर चौकी को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल के घरवालों को सूचना दी। कार चालक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम्स रायपुर रेफर कर दिया गया। फिलहाल घायल का इलाज चल रहा है। कार नंबर के आधार पर मालिक का नाम अजित कुमार बताया जा रहा है। स्मृति नगर चौकी पुलिस हादसे की जांच कर रही है।