January 9, 2025

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामला : 2शूटर गिरफ्तार, 1 फरार

0
untitled-23-1728753025

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले बहुत बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दिया गया है। शनिवार रात बांद्रा इलाके में NCP अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के सामने आने के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है। महाराष्ट्र की सियासत में बाबा सिद्दीकी एक बड़ा नाम थे।

सीएम शिंदे का सामने आया बयान

बाबा सिद्दीकी की मौत पर सीएम शिंदे का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘बाबा सिद्दीकी पर जानलेवा हमला हुआ है और उनकी मौत की खबर है। पुलिस कमिश्नर ने मुझे बताया है कि जिन्होंने गोलीबारी की है, उनमें एक आरोपी हरियाणा और दूसरा यूपी का है। पुलिस कड़ी करवाई करेगी। क्राइम ब्रांच जांच कर रही है। इस मामले में 2 शूटर गिरफ्तार किए गए हैं। एक शूटर हरियाणा से और दूसरा शूटर यूपी से गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी अभी फरार है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed