December 24, 2024

गुरु दर्शन मेला में शामिल हुए मुख्यमंत्री साय, अनेक विकास कार्यों की घोषणा की

0
WhatsApp-Image-2024-10-12-at-5.24.32-PM-860x572

रायपुर – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में बाबा गुरू घासीदास की कर्मभूमि एवं सतनामी पंथ के संत अमरदास की तपोभूमि तेलासी धाम में आयोजित गुरु दर्शन मेला में शामिल हुए। उन्होंने गुरु गद्दी की पूजा-अर्चना कर नमन किया और छत्तीसगढ़वासियों की खुशहाली और तरक्की के लिए कामना की।

इस अवसर पर उन्होंने अनेक विकास कार्यों की घोषणा की-

गुरु अमरदास जलाशय का सौंदर्यीकरण

50 सीटर अनुसूचित जाति छात्रावास की घोषणा

तेलासी बाड़ा विकास के लिए 3.18 करोड़ के कार्य को पुनः स्वीकृती

गैतरा रोड़ से बोहरडीह तक सड़क निर्माण की घोषणा

इस दौरान पर तेलासीपुरी धाम सर्वोच्च गुरु गद्दीनशीन श्री आसम दास साहेब भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा, सांसद जांजगीर चांपा कमलेश जांगड़े, पूर्व विधायक सनम जागड़े, कलेक्टर दीपक सोनी एसपी विजय अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में राजमहन्त, संत और श्रद्धालु गण उपस्थित थे।

तेलासीपुरी का ऐतिहासिक महत्व

जिला मुख्यालय बलौदाबाजार से लगभग 40 किलोमीटर दूर भैसा से आरंग मार्ग में ग्राम तेलासी स्थित है। जहां पर बाबा गुरू घासीदास की कर्मभूमि एवं सतनामी पंथ के संत अमर दास की तपोभूमि जिसे स्थानीय लोग तेलासी बाड़ा भी कहते हैं। सतनाम पंथ के लोगों के लिए यह एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। 1840 के लगभग तेलासी बाड़ा का निर्माण बाबा गुरु घासीदास के द्वितीय पुत्र गुरु बालक दास द्वारा निर्माण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed