विजयादशमी के अवसर पर पुलिस लाइन में विधिविधान शस्त्र – पूजा, एसएसपी के सपरिवार समेत आला- अधिकारी थे उपस्थित
रायपुर– राजधानी में परम्परागत तरीके से विजयादशमी के अवसर पर पुलिस लाइन में शस्त्र – पूजा किया गया। इस अवसर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष सिंह ने सपरिवार पूजा की।साथ ही जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। आपको बता दे हर्ष फायर भी किया गया। बुराई पर अच्छाई की जीत के इस उत्सव पर पुलिस अधीक्षक ने सभी को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की है।
डॉक्टर संतोष सिंह ने बताया कि हर साल शस्त्र-पूजा की जाती हैं पुलिस में जानते है की शस्त्र का उपयोग होता है जरूर पड़ने पर लोगो की रक्षा के लिए शस्त्र उठाते हैं उसका उपयोग करते हैं विजयदशमी के दिन शस्त्र पूजा करके विजयदशमी त्योहार पुलिस लाइनों में मनाया जाता है ।