गौरेला पेंड्रा मरवाही में एसीएल एसिड से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त
गौरेला पेंड्रा मरवाही– जिले में एसीएल एसिड से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया इस हादसे में ड्राइवर घायल हो गया । जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही हादसे के बाद एसिड के फैलने से एसिड के तीक्ष्ण गंध से राहगीर परेशान हो रहे हैं ।
मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के इंदिरागार्डन -नवागांव मार्ग का है टैंकर अमलाई से इंदौर जाने को निकाला था तभी पेंड्रा के पास दुर्गा पुजा के पंडाल लगे होने की वजह से ड्राइवर को रास्ता समझ नहीं आया और वह टैंकर को पेंड्रा से नवागांव जाने वाले सड़क पर ले गया। तभी टैंकर की रफ्तार तेज होने के चलते सड़क के मोड़ पर एसिड से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया।