हरियाणा चुनाव नतीजों पर बीजेपी का तंज; आधा किलो जलेबी रायपुर भेज देंगे क्या?
रायपुर। हरियाणा के चुनावी रुझानों में भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने की ओर अग्रसर है, जिससे वह राज्य में ऐसा करने वाली पहली पार्टी बन जाएगी। भाजपा को कुल 90 सीटों में से 45 सीटों पर बढ़त मिली है। इन नतीजों पर छत्तीसगढ़ भाजपा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए अपने आधिकारिक X अकाउंट पर लिखा, आधा किलो जलेबी रायपुर भेज देंगे क्या? फ़ैक्ट्री वाली नहीं, कढ़ाई से गरम-गरम।
यह तंज उस घटना के संदर्भ में है जब कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने गोहाना रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मातू राम की बड़ी जलेबियों का डिब्बा भेंट किया था। राहुल गांधी ने मंच से इन जलेबियों के स्वाद की तारीफ की और इनके निर्यात की संभावनाओं पर चर्चा की। इस दौरान जब उन्होंने जलेबियों को बड़े कारखाने में तैयार करने, रोजगार सृजन करने और इनका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निर्यात करने की बात की, तो उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया।
हरियाणा में भाजपा की सरकार बनना लगभग तय हो गया है। इस पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने आरोप लगाया कि हरियाणा में EVM में गड़बड़ी की गई है। उन्होंने निष्पक्ष चुनाव के लिए EVM को बैन करने की मांग की, यह कहते हुए कि EVM के परिणामों ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।