December 23, 2024

हरियाणा में राहुल गांधी की जलेबी चख पाएंगे कांग्रेसी? पर BJP ने खराब क‍िया टेस्ट

0
ec

जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए वोटों की आज गिनती हो रही है. दोनों ही राज्यों में विधानसभा की 90-90 सीटें हैं. बहुमत का आंकड़ा 46 है. रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. हरियाणा में शुरुआत में कांग्रेस आगे चल रही थी, लेकिन अब बीजेपी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. वहीं, जम्मू कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है.

कांग्रेस के आरोपों पर ईसी ने दिया जवाब
कांग्रेस के आरोपों पर चुनाव आयोग ने कहा है कि हम लोकसभा चुनाव में भी वोटों की गिनती को लेकर प्रक्रिया समझा चुके हैं. सबकुछ स्पष्ट है और सबके सामने है. कोई भी राजनीतिक दल वोटों की गिनती कि प्रक्रिया दोबारा समझना चाहें तो हमें कोई आपत्ति नहीं.

कांग्रेस ने हरियाणा के नतीजों पर उठाए सवाल
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने हरियाणा के नतीजों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा नतीजों की तरह हरियाणा में भी चुनावी रुझानों को जानबूझकर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर धीमे धीमे शेयर किया जा रहा है. क्या बीजेपी प्रशासन पर दबाव बनाने की चेष्टा कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed