शिकार के लिए लगाए गए बिजली के तार की चपेट में आया CRPF जवान, मौके पर हुई मौत
बीजापुर – गाँव के लोगो द्वारा अवैध शिकार के लिए लगाए गए बिजली के तार की चपेट मे आने से एक CRPF के जवान की मौत हो गई जिसकी पुष्टि SP कमलोचन कश्यप ने की है। घटना उस वक्त हुई जब जवान एंटी नक्सल आपरेशन पर निकले थे और अचानक यह घटना घटी| बता दें जवान 170 बटालियन के चिनाकोड़ेपाल बटालियन में पदस्थ था, मामला पंजीबद्ध कर पुलिस शिकारियों की तलाश में जुटी गई। परंतु सोचने वाली बात यह हैं की वन विभाग शिकारियों को रोकने के अनेक ओरपेशन कर रही हैं लेकिन यहाँ विभाग पूरी तरह विफल होती हुई दिखाई पड़ रही हैं।