December 23, 2024

1.30 करोड़ के ईनामी नक्सली ढेर: 18 पुरुष व 13 महिला सहित कुल 31 वर्दीधारी नक्सली मारे गये, 25 लाख की इनामी पूर्वी बस्तर इंचार्ज नीति उर्फ उर्मिला भी हुई ढेर

0
WhatsApp-Image-2024-10-05-at-20.03.08-scaled-e1728140839605-768x571

दन्तेवाड़ा – अबूझमाढ़ में हुए भीषण नक्सली मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है। मुठभेड में डीकेएसजेडसी, डीवीसी, पीएलजीए कंपनी नंबर 6 के कई कैडर सहित  18 पुरूष एवं 13 महिला कुल 31 सशस्त्र वर्दीधारी माओवादी का शव बरामद किये गये हैं।  इसके अलावा बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल होने की प्रबल संभावना है।  मृत नक्सलियों में 25 लाख की इनामी DKSZC एवं पूर्वी बस्तर इंचार्ज नीति उर्फ उर्मिला भी शामिल। अभी तक 15 शिनाख्तगी में DKSZC के अलावा दो कैडर 8 लाख इनामी डीबीसीएम एवं 9 कैडर पीएलजीए कंपनी 6 के भी शामिल। शेष की शिनाख्तगी कार्यवाही जारी है।

सर्चिंग के दौरान 1 नग LMG, 04 नग AK 47 , 06 नग  SLR, 03 नग INSAS, 2 नग .303 सहित कई अन्य हथियार बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक  पूर्वी बस्तर डिवीजन, पीएलजीए कंपनी 6, इंद्रावती एरिया कमिटी, प्लाटून 16 इत्यादि के शीर्ष नक्सलियों की आसूचना पर टीम निकली थी । संयुक्त टीम में दंतेवाड़ा डीआरजी, नारायणपुर डीआरजी और एसटीएफ शामिल था।  भारी बरसात में उफनते नदी नालों और माड़ की पहाड़ियों को पार कर नक्सलियों के गढ़ में बड़ी सफलता मिली है। इस मुठभेड़ में  एक घायल जवान रायपुर में इलाजरत है, जिसकी स्थिति सामान्य एवं स्थिर। अन्य सभी जवान सुरक्षित हैं।

जानकारी के मुताबिक 3 अक्टूबर को जिला नारायणपुर/ दंतेवाड़ा से डीआरजी व एसटीएफ की संयुक्त पार्टी  थाना Orcha & Barsur  क्षेत्रांतर्गत ग्राम गोवेल, नेंदूर, व थुलथुली की ओर रवाना हुये थे।  इस क्षेत्र में डीकेएसजैसी नीति, कमलेश, सहित पूर्वी बस्तर डिवीजन, पीएलजीए कंपनी नंबर 6, इंद्रावती एरिया कमिटी और प्लाटून नंबर 16 के शीर्ष नक्सलियों की उपस्थिति की सटीक सूचना मिली थी। इसी आसूचना पर संयुक्त टीम नक्सल विरोधी सर्च अभियान पर निकली थी।

अभियान के दौरान 4 अक्टूबर 2024 के लगभग 12:30-13:00 बजे नेंदूर-थुलथुली  के जंगल में पुलिस पार्टी एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई जो की देर शाम तक लगातार चलती रही। फायरिंग बंद होने पर सभी टीमों द्वारा अपने-अपने दिये गये टॉस्क क्षेत्र में सर्चिंग करने पर घटना स्थल के अलग-अलग स्थानों से 18 पुरूष एवं 13 महिला कुल 31 सशस्त्र वर्दीधारी माओवादी का शव बरामद हुए। मारे गए नक्सलियों में 25 लाख इनामी DKSZC सदस्य नीति उर्फ उर्मिला सहित कई 8 लाख इनामी पीएलजीए कंपनी नंबर 6 के सदस्य और डीवीसीएम रैंक के नक्सली शामिल।

ये हथियार हुआ बरामद

01) LMG Rifle – 01 No

02) AK 57 Rifle – 04 No

03) SLR Rifle – 06 No

04) INSAS Rifle – 03 No

05) Rifle .303 Total – 02 No

06) Many other calibre rifles and  locally fabricated weapons बरामद हुआ।

बड़ी संख्या में आटोमेटिक हथियारों की बरामदगी भी इस ऑप्स की एक ऐतिहासिक सफलता है  घटना स्थल में और भी खून के धब्बे दिखाई दिये जिससे प्रतीत होता है कि इस मुठभेड़ में बडी संख्या में अन्य माआवेदियों के घायल अथवा मारे जाने की प्रबल संभावना है।

 मारे गये नक्सलियों के नाम व पद

  1. नीति, DKSZC
  2. सुरेश सलाम, डीवीसीएम
  3. मीना माडकम, डीवीसीएम
  4. अर्जुन PPCM, पीएलजीए कंपनी 6
  5. सुंदर PPCM, पीएलजीए कंपनी 6
  6. बुधराम, PPCM पीएलजीए कंपनी 6
  7. सुक्कू, PPCM, पीएलजीए कंपनी 6
  8. सोहन, एसीएम, बारसूर एसी
  9. फूलो, PPCM, पीएलजीए कंपनी 6
  10. फूलो, PPCM, पीएलजीए कंपनी 6
  11. बसंती, PPCM, पीएलजीए कंपनी 6
  12. सोमे, PPCM, पीएलजीए कंपनी 6
  13. जमीला उर्फ बुधरी, PM, पीएलजीए कंपनी 6
  14. रामदेर, एसीएम
  15. सुकलू उर्फ विजय एसीएम
  16. जमली एसीएम
  17. सोनू कोर्राम, एसीएम अमदेयी
  18. इन 16 नक्सलियों पर 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा का इनाम घोषित। अन्य 15 नक्सलियों की शिनाख्तगी कार्यवाही जारी है।पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा  गौरव राय द्वारा बताया गया कि- पूर्वी बस्तर डिवीजन क्षेत्र के दुर्गम जंगल एवं विकट भौगोलिक परिस्थितियों में रहने वाले मूल निवासियों को नक्सलवादी विचारधारा से बचाना और उन्हें माओवादी सिद्धांतों के आकर्षण से बाहर निकालना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है, ताकि क्षेत्र में विकास एवं शांति कायम हो सके।  हम उन सभी मूलवासियों जो बाहरी विचारधारा और बाहर के नक्सली नेताओं के गलत प्रभाव में फंस गये हैं उनसे अपील करते हैं कि वे नक्सलवाद एवं नक्सली विचारधारा को त्याग कर शासन की आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति को अपनाकर समाज के मुख्य धारा से जुड़े और हथियार और नक्सलवादी विचारधारा का पूर्णतः त्याग व विरोध करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed