चाइनीज और देवताओं की तस्वीर वाले फटाखो पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर स्वाजम ने की कलेक्टर से मुलाकात
रायपुर – दिवाली के अवसर पर बिकने वाले फटाखो में चीन निर्मित फटाखे के साथ ही देवी देवताओं की तस्वीर वाले फटाखे चोरी छिपे बाजार में बहुत बड़ी मात्रा में बिकने पहुच चुके है। जिन तेज आवाज वाले फटाखो को द्वारा प्रतिबंधित किया गया है। वो बड़ी आसानी से दुकानो में उपलब्ध है। ऐसे में स्वदेशी जागरण मंच के एक प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर की अनुपस्थिति में अतिरिक्त न्यायिक दंडाधिकारी एन के साहू से स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक मोहन पवार के नेतृत्व में प्रान्त सम्पर्क प्रमुख सुब्रत चाकी प्रान्त प्रचार प्रमुख अमरजीत सिंह छाबड़ा महानगर संयोजक दिग्विजय भाकरे जी आर जगत ने मुलाकात की स्वजाम के प्रतिनिधि मण्डल ने ए डी एम से मुलाकात के दौरान मांग की कि ऐसे विक्रेता जो प्रतिबंधित फटाखे बेचते हुए मिलते है।
तो उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए और विशेष रूप से देवताओं के चित्र वालो फटाखो की बिक्री किसी भी रूप में न हो इस पर सख्त निर्देश भी जारी करे साथ ही आम जनता के लिए एक सहायता नम्बर भी जारी किया जाय। जिसमे कोई भी उपभोक्ता कहि इस तरह के फटाखे बिकते देखे तो अपनी शिकायत दर्ज करा सके।