माना बाल संप्रेक्षण गृह से दो बंदी फरार,दोनो बंदी हत्या,अपहरण और रेप के आरोप में काट रहे थे सजा
रायपुर – माना बाल संप्रेक्षण गृह से दो बंदी फरार होने का मामला सामने आया है। दोनो बंदी हत्या अपहरण और रेप के आरोप में सजा लंबे समय से काट रहे थे। दरअसल हत्या का आरोपी मुकेश चौहान और बलात्कार का आरोपी रमेश उर्फ मोटू गोड देर रात को बाल संप्रेक्षण गृह से भागे। बताया जा रहा है कि दोनो आरोपियों ने बाल संप्रेक्षण गृह की दीवारों में सुरंग बनाकर भागने का रास्ता बनाया था। वही पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुचकर आस पास के इलाके में जांच की है। फिलहाल दोनों के खिलाफ माना थाने में केस दर्ज कर मामले में जांच में जुट गई है। आप को बता दे कि ये कोई पहली घटना नही है इससे पहले भी कई बंदी बाल संप्रेक्षण से दिवार फांद कर भाग चुके है।