विशाखापट्टनम-दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस में पथराव, ई-2 के टूटे कांच
रायपुर: विशाखापट्टनम-दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस में बीती रात पथराव किया गया है…पथराव की वजह से कोच ई-2 के सीट नंबर 34-35 की खिड़की टूट गई….बताया जा रहा है कि ट्रेन जब रात साढ़े नौ बजे के करीब खरियार रोड स्टेशन पहुंच रही थी। तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्रेन के खिड़की पर पथराव शुरू कर दिया। अंधेरा और रनिंग पोजीशन होने की वजह से पथराव करने वालों को देखा नहीं जा सका…
इसमें इकॉनामिक कोच ई-2 की सीट नंबर 34-35 की खिड़की टूट गई। इससे पहले ट्रायल के दौरान भी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया था।