नकली होलोग्राम जब्त मामला, चारों आरोपियों को लाया गया कोर्ट, EOW पेश करेंगी चालान
रायपुर। नकली होलोग्राम जब्त मामले में चार आरोपियों को जेल से कोर्ट लाया गया…जहां उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा..आरोपियों में दिलीप पांडे, अनुराग द्विवेदी, अमित सिंह समेत दीपक द्धारी शामिल हैं…चारों के खिलाफ आज ईओडब्ल्यू कोर्ट में चालान पेश करेगी…जिसे लेकर टीम के अधिकारी कोर्ट पहुंच चुके हैं….31 फाइलों में 2 हजार से ज्यादा पन्नो का चालान लेकर EOW की टीम कोर्ट पहुंची है….