नालंदा परिसर में युवाओं ने ली भाजपा सदस्यता, सीएम साय ने कहा- सभी युवा साथियों का हार्दिक अभिनंदन…
रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नालंदा परिसर पहुंचने और वहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों से संवाद करने पर सीएम विष्णु देव साय ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ की परिसंकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से पार्टी की सदस्यता लेने वाले सभी युवा साथियों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं।
सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स में लिखा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी के साथ राजधानी के नालंदा परिसर पहुंच और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के साथ संवाद किया।
इस अवसर पर युवा साथियों को सदस्यता अभियान के तहत भाजपा की सदस्यता दिलाई। विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ की परिसंकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से पार्टी की सदस्यता लेने वाले सभी युवा साथियों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं। इस अवसर पर विधायक ईश्वर साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, पूर्व विधायक सौरभ सिंह और अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।