December 23, 2024

पूर्व सीएम के बेटे चैतन्य बघेल से दुर्ग पुलिस कर रही है पूछताछ, मामला प्रोफेसर पर हुए जानलेवा हमले का, अब तक 4 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार…

0
CHATANYA-BAGHEL-768x486

दुर्ग। भिलाई 3 में प्रोफेसर विनोद शर्मा पर किये गए जानलेवा हमले के मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल उर्फ बिट्टू से दुर्ग पुलिस पूछताछ कर रही है। उन्हें भिलाई-3 थाना में बैठाया गया है। जहां छावनी CSP हरीश पाटिल और TI महेश ध्रुव उनसे पूछताछ कर रहे है।

बताते चलें कि दो महीने पहले 19 जुलाई 2024 को भिलाई के ग्रीन वेली में रहने वाले खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय में पदस्थ असिस्टेंट प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमला किया गया था। जब वे कॉलेज से घर लौट रहे थे तब वे एक पेट्रोल पंप के पास ठेले पर रुके, जहां 2 बाइक पर आए 6 बदमाशों ने उनसे किसी बहाने से गाली गलौज शुरू कर दी। इसके बाद लाठी डंडों से उनके ऊपर हमला कर दिया गया। इस घटना से गंभीर रूप से घायल प्रोफेसर का फिलहाल दिल्ली में इलाज चल रहा है।

प्रोफ़ेसर पर हमले का मामला प्रारंभ में मामूली झगड़े के बाद मारपीट का लग रहा था मगर जब CCTV फुटेज देखे गए तब पता चला कि हमलावरों के साथ एक कार भी चल रही थी और षड्यंत्र पूर्वक प्रोफ़ेसर पर हमला किया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी और मोबाइल टॉवर लोकेशन के आधार पर रीवा (मध्यप्रदेश) से 19 अगस्त को प्रिंस उर्फ प्रसून पांडेय, अमन उर्फ उत्कर्ष द्विवेदी और करण पाठक को गिरफ्तार किया था।

वहीं घटना के मुख्य आरोपी प्रोबिर कुमार शर्मा, शिवम मिश्रा और धीरज वस्त्रकार फरार हो गए। पूछताछ में रींवा से पकड़ में आए आरोपियों ने हमले की वजह सुपारी मिलना बताई।

पुलिस की गिरफ्त में आने वाले आरोपियों ने बताया था कि प्रोफेसर पर हमला भिलाई-चरोदा निगम के ठेकेदार प्रोबीर कुमार शर्मा ने करवाया था। इसके चलते थाना भिलाई-3 पुलिस ने प्रोबीर समेत अन्य साथियों द्वारा आपराधिक षडयंत्र रचने के कारण धारा 61 (2) बीएनएस जोड़ी है। घटना के बाद प्रोबिर कुमार शर्मा, शिवम मिश्रा और धीरज वस्त्रकार फरार हैं। इन तीनों फरार आरोपियों का पोस्टर पुलिस द्वारा जारी किया गया है। इस मामले में फरार आरोपियों प्रोबिर कुमार शर्मा, शिवम मिश्रा और धीरज वस्त्रकार पर 10-10 हजार इनाम की घोषणा दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के द्वारा विगत दिनों की गई थी। साथ ही इनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया जा चुका है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed