दुर्ग में 21 लाख के हीरे, सोने-चांदी के जेवरात चोरी : अंतरराज्यीय चोर गिरोह का एक मेंबर गिरफ्तार
भिलाई। दुर्ग पुलिस ने 21 लाख की चोरी का पर्दाफाश किया है। चोरी की वारदात को अंतरराज्यीय चोर गिरोह ने अंजाम दिया था। पुलिस गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। मामला स्मृति नगर चौकी के स्मृति नगर का है।
भिलाई नगर CSP सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि थाना सुपेला के स्मृति नगर निवासी विवानव यादव (45र्ष) ने 3 अगस्त को चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि दोपहर डेढ़ बजे से तीन बजे के बीच उसके मकान नंबर सी 204, 205 सड़क 19 स्मृतिनगर में चोरी हुई है।
इस दौरान किसी चोर ने सूने घर का फायदा उठाकर घर का ताला तोड़ा। घर के अंदर से सोने, चांदी, हीरे के आभूषण, तिजोरी, लॉकर की चाबियां और 43 हजार रुपए कैश समेत करीब 21 लाख रुपए का माल चोरी कर लिया। इतनी बड़ी चोरी को पकड़ना पुलिस के लिए चैलेंज था।
एसपी जितेंद्र शुक्ला ने इसके लिए एसीसीयू और सुपेला और स्मृति नगर पुलिस की टीम बनाई। एएसपी सुखनंदन राठौर और भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में टीम ने पतासाजी की। इस दौरान पुलिस को एक आरोपी का बैंक खाता मिला।
खाते से लिंक मोबाइल नंबर को निकालकर जब उसका लोकेशन लिया गया। उसका लोकेशन बाफना टोल प्लाजा के पास वाईपास रोड दुर्ग आया। पुलिस ने तुरंत टीम बनाकर उसकी घेराबंदी की। वहां से एक आदमी संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम फैजान मलिक बताया। उसने बताया कि वो पूर्व में गिरफ्तार आरोपी दिलशेर अली और अरमान मलिक, फहीम उर्फ फइम, फइम की खाला रुकसाना का साथी है। उन लोगों ने योजना बनाकर स्मृति नगर के मकान में चोरी की है।
पुलिस ने आरोपी फैजान मलिक के कब्जे से घटना में उपयोग XUV कार, 3 मोबाईल और मोबाइल की रसीद को जब्त किया है। अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।