शिक्षक विहिन शासकीय हाईस्कूल भूतबेड़ा में सहायक शिक्षक एलबी की नियुक्ति
वनांचल क्षेत्र राजापडा़व क्षेत्र के ग्राम भूतबेड़ा शासकीय हाई स्कूल मे शिक्षक विहिन होने से 41बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। शिक्षक के मांग को लेकर 23 सितंबर को शाला प्रबंधन एवं विकास समिति तथा समस्या ग्रस्त ग्रामवासी भूतबेड़ा के द्वारा एसडीएम मैनपुर पंकज डाहिरे को सात दिवस के अंदर शिक्षक व्यवस्था करने की मांँग करते हुए ज्ञापन सौपा गया था नहीं होने की स्थिति में आंदोलन की बात कही गई थी।
भूतबेड़ा क्षेत्र से 60 से 70 बाइक में ग्रामवासी मैनपुर पहुंचे थे। मांग को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम मैनपुर के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को अविलंब शिक्षक व्यवस्था करने की बात कही गई जिसके फल स्वरुप 25/9/ 2024 को कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला गरियाबंद से तरुण कुमार साहू सहायक शिक्षक एल बी शासकीय प्राथमिक शाला भदरी पारा संकुल केंद्र भूतबेड़ा विकासखंड मैनपुर जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ को शिक्षक विहिन शासकीय हाई स्कूल भूतबेड़ा मे तत्काल अध्यापन कार्य हेतु आदेशित किया गया है।