करोना काल में बस नहीं चलने पर 102 एंबुलेंस ही सहारा
संवाददाता – इमाम हसन
सरगुजा– छत्तीसगढ़ 108,102 एंबुलेंस कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष जोसेफ केरकेट्टा ने जानकारी दी की सरगुजा में संचालित 102 महतारी एंबुलेंस का 2013 से गर्भवती एवं शिशु जन्म से 1 वर्ष तक शासन द्वारा घर से अस्पताल और अस्पताल से घर पहुंच सेवा दी जाती है। कोरोना काल में बस व अन्य सुविधा नहीं मिलने पर समस्त सरगुजा के ग्रामीण और शहरी मितानिन के माध्यम से हॉस्पिटल पहुंचने हेतु 102 डायल कर महतारी एक्सप्रेस का लाभ ले सकते हैं। शासन द्वारा यह सुविधा 24 घंटे लोगों के लिए निशुल्क दी गई है । हर महीने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे ANC जांच होती है।जिस हेतु मितानिन इसका लाभ लोगों की सेवा में योगदान दें साथ ही आने वाले ए एनसी जांच हेतु 102 एंबुलेंस का अधिक से अधिक लाभ ले सकें।