अपहृत 6 वर्षीय अनुज कुर्रे को बिलासपुर से बरामद, बिलासपुर और जांजगीर चांपा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई,बच्चे को मस्तूरी क्षेत्र के देवगांव से आरोपियों के चंगुल से सकुशल छुड़ाया
जांजगीर – बलौदा थाना इलाके के ग्राम ठरगाबहरा से अपह्रत 6 वर्षीय अनुज कुर्रे को बिलासपुर से बरामद कर लिया गया है। बिलासपुर और जांजगीर पुलिस ने संयुक्त करवाई कर बच्चे को मस्तूरी इलाके के देवगॉव से आरोपियों के चुंगल से सकुशल छुड़ाया है। पुलिस ने दो संदेही को पकड़कर पुछताछ कर रही है।
क्या है मामला
जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम ठड़गाबहरा के 6 साल के बच्चे का अपहरण का मामला सामने आया था। बाइक सवार ने 6 साल बच्चे अनुज कुर्रे का अपहरण किया था। अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के पिता के मोबाइल पर अज्ञात बदमाश का फोन आया और 5 लाख रुपये फिरौती की मांग गई थी।